राजस्थान विधानसभा : में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को लगातार सवाल पूछने से रोकने पर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने उन्हें टोकते हुए कहा कि वह हर प्रश्न में हस्तक्षेप नहीं कर सकते। उन्होंने यह भी बताया कि जूली पहले ही छह सवाल पूछ चुके थे, जो उनके विधानसभा क्षेत्र से संबंधित नहीं थे। इस पर टीकाराम जूली ने आपत्ति जताई, लेकिन अध्यक्ष ने उन्हें आगे प्रश्न पूछने से रोक दिया।
विपक्ष ने इस कदम को लोकतंत्र के खिलाफ बताया और वेल में आकर नारेबाजी शुरू कर दी। विपक्षी विधायकों का कहना था कि सत्ता पक्ष की यह दमनकारी नीति है, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया बाधित हो रही है। हालांकि, सत्ता पक्ष के विधायक शांत बैठे रहे, जबकि विपक्षी सदस्य लगातार शोर-शराबा करते रहे।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने विपक्षी विधायकों को कड़े शब्दों में चेतावनी दी कि यदि वे अपनी सीटों पर नहीं लौटे, तो कठोर कार्यवाही का आदेश दिया जाएगा। इसके बावजूद हंगामा जारी रहा, जिससे सदन की कार्यवाही बार-बार बाधित होती रही।
लगातार हंगामे के कारण प्रश्नकाल समाप्त कर दिया गया। विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्ष से अपील की कि सत्र का आखिरी दिन है, इसलिए सदन को सुचारू रूप से चलने देना सभी की जिम्मेदारी है। हालांकि, विपक्ष ने अपनी मांगों को लेकर दबाव बनाए रखा और अंततः विरोध स्वरूप सदन से वाकआउट कर दिया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.