Rajasthan News : चित्तौड़गढ़ जीआरपी पुलिस ने चलती ट्रेन में बैग काटकर चोरी करने वाली हरियाणा की कुख्यात सांसी गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से करीब 40 लाख रुपये के सोने और डायमंड के आभूषण बरामद किए हैं।
यह मामला 9 फरवरी 2025 को जीआरपी चित्तौड़ थाने में दर्ज हुआ था। सूरत निवासी पायल जैन ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह सूरत से भीलवाड़ा पारिवारिक समारोह में आ रही थीं, तभी अज्ञात बदमाशों ने उनके बैग में चीरा लगाकर कीमती आभूषण चोरी कर लिए।
घटना की गंभीरता को देखते हुए जीआरपी एसपी के निर्देश पर SHO चित्तौड़गढ़ के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को पता चला कि इस चोरी के पीछे हरियाणा की कुख्यात सांसी गैंग का हाथ है।
जीआरपी डिप्टी राम अवतार चौधरी के मुताबिक, पुलिस टीम ने 10 दिन तक हरियाणा के रोहतक और भिवानी में जांच की। इस दौरान हरियाणा निवासी मनीष उर्फ विक्की पर शक हुआ, जिसे गांव से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में मनीष ने चोरी की वारदात कबूल की और अपने तीन साथियों रोहतास, प्रदीप उर्फ संदीप और राहुल का नाम बताया।
पुलिस ने इन चारों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो सोने की हार, दो सोने के टॉप्स और दो डायमंड टॉप्स बरामद किए हैं।
जीआरपी पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गैंग ने और कितनी वारदातों को अंजाम दिया है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.