डीडवाना जिले : के नावां शहर में शादी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने नकदी और सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार होने वाली लुटेरी दुल्हन और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है।
नावां थाना अधिकारी नंदलाल रिणवा के अनुसार, 21 मई 2024 को खारड़िया निवासी पप्पूराम कुमावत ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उसने बताया कि अहमदाबाद निवासी रश्किया उर्फ राशिद ने उसकी शादी भील नेहाबेन नाम की युवती से करवाई थी। इसके बदले उससे ढाई लाख रुपए ऐंठ लिए गए थे। शादी को वैध दिखाने के लिए 500 रुपये के स्टांप पर इकरारनामा भी तैयार कराया गया था। लेकिन शादी के ठीक एक दिन बाद ही दुल्हन नगद और आभूषण लेकर फरार हो गई। जब पप्पूराम ने अपने पैसे और गहने वापस मांगे, तो आरोपियों ने उल्टा झूठे बलात्कार के केस में फंसाने की धमकी दी।
पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा के निर्देशन में, एएसपी नेमीचंद खारिया और सीओ अरविंद बिश्नोई के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जांच के बाद आरोपी रश्किया और लुटेरी दुल्हन नेहाबेन को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस को संदेह है कि इस गिरोह ने इसी तरह कई लोगों को निशाना बनाया होगा। अन्य पीड़ितों की पहचान के लिए पुलिस लुटेरी दुल्हन और उसके साथी से पूछताछ कर रही है।
इस घटना के बाद पुलिस ने आम जनता से सतर्क रहने और ऐसे ठग गिरोहों की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.