जयपुर (राजस्थान) : राजस्थान की राजनीति में इन दिनों भाजपा के भीतर घमासान तेज हो गया है। नागौर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रहीं ज्योति मिर्धा और स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के बेटे धनंजय सिंह के बीच ट्विटर पर तंजबाजी ने हलचल मचा दी है।
दरअसल, खींवसर के विधायक रेवंतराम डांगा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को एक शिकायत पत्र भेजा था, जो लीक हो गया। इसके बाद ज्योति मिर्धा ने इस मुद्दे को गंभीर बताया और कहा कि पत्र लीक करने वाला व्यक्ति भाजपा से ही जुड़ा हुआ है।
इस पूरे विवाद के बीच गजेंद्र सिंह खींवसर के बेटे धनंजय सिंह ने एक ट्वीट कर लिखा—
"नव आगमन, नई उड़ान, पहले समझो, फिर करो गुमान।
एक क्षेत्रीय नेत्री को बस यही संदेश, अनुशासन ही संगठन का विशेष आदेश!
संदेश गिराने से पहले सोच लेना, गिरा तो मसला बनकर खड़ा हो जाऊंगा..
अभी तो चल रहा हूं अकेला, रोकोगे तो काफिला बन जाऊंगा।"
हालांकि, ट्वीट में नाम नहीं लिया गया, लेकिन राजनीतिक जानकार मानते हैं कि धनंजय सिंह का इशारा ज्योति मिर्धा की तरफ ही था। ज्योति मिर्धा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुई थीं।
इस पर ज्योति मिर्धा ने कहा, "अफसोस है कि भाजपा के ही एक व्यक्ति ने विधायक का पत्र सार्वजनिक कर दिया। पार्टी इस पर संज्ञान ले रही है और जल्द ही एक्शन लिया जाएगा।"
राजनीतिक गलियारों में इस ट्वीट के बाद भाजपा के अंदर ही अंदर खींचतान बढ़ने की चर्चा तेज हो गई है। अब देखना होगा कि पार्टी नेतृत्व इस विवाद को कैसे सुलझाता है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.