कैलादेवी मेले के लिए रोडवेज का बड़ा फैसला : राजस्थान में चैत्र नवरात्रि के अवसर पर आयोजित होने वाले कैलादेवी लख्खी मेले के लिए रोडवेज प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है। प्रदेश के 45 डिपो से 300 बसें संचालित की जाएंगी, जिनमें भक्तों को किराए में 50% की छूट दी जाएगी।
26 मार्च से 11 अप्रैल तक चलेगा मेला कैलादेवी चैत्र नवरात्रि मेला 26 मार्च से शुरू होकर 11 अप्रैल तक चलेगा। यदि भक्तों की संख्या अधिक होती है, तो मेले की अवधि को आगे भी बढ़ाया जा सकता है। हर साल हजारों श्रद्धालु कैलादेवी मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं, जिन्हें सुविधा देने के लिए रोडवेज प्रशासन ने विशेष योजना बनाई है।
इन जगहों से चलेंगी बसें राज्यभर के 45 डिपो से बसें संचालित होंगी। प्रमुख रूटों पर निम्नलिखित संख्या में बसें चलाई जाएंगी:
आगरा: 104 बसें
धौलपुर: 44 बसें
बाड़ी: 17 बसें
हिंडौन रेलवे स्टेशन: 49 बसें
करौली: 17 बसें
गंगापुरसिटी: 30 बसें
मेहंदीपुर बालाजी: 5 बसें
हिंडौन बस स्टैंड: 10 बसें
पहले चरण में 79 बसें संचालित पहले चरण में 79 बसों का संचालन होगा, जबकि शेष बसें 28 मार्च से सुचारू रूप से चलाई जाएंगी। बसों की संख्या यात्रियों की भीड़ को देखते हुए बढ़ाई जा सकती है।
सुरक्षा व्यवस्था होगी चाक-चौबंद मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन द्वारा 1000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। मंदिर ट्रस्ट ने भी 350 निजी सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की है।
मेले में प्रमुख सुविधाएं:
305 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी
दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों के लिए व्हीलचेयर व रैंप की व्यवस्था
गर्मी को देखते हुए 25 जल मंदिर स्थापित
50 स्काउट गाइड व रोवर सेवाओं के लिए तैनात
160 शौचालय व 200 से अधिक सफाई कर्मी मेले में सक्रिय रहेंगे
श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधा मंदिर प्रबंधक विवेक द्विवेदी ने बताया कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए हर संभव प्रयास किए गए हैं। सभी श्रद्धालुओं से अपील की जाती है कि वे प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और यात्रा को सुगम बनाएं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.