राजस्थान : के टोंक में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए उप रजिस्ट्रार कार्यालय के वरिष्ठ सहायक विजेंद्र कुमार मीणा को 1000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जयपुर स्थित ACB मुख्यालय के निर्देश पर की गई।
2000 रुपए की रिश्वत मांगी गई थी
ACB डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि आरोपी विजेंद्र कुमार मीणा टोंक के उप रजिस्ट्रार कार्यालय में वरिष्ठ सहायक के पद पर तैनात था। उसने भारतीय स्टाम्प डीलर लाइसेंस के नवीनीकरण के बदले 2000 रुपए की रिश्वत की मांग की थी।
1500 रुपए रिश्वत लेने को तैयार था
परिवादी के अनुसार आरोपी लगातार रिश्वत देने के लिए दबाव बना रहा था। 24 मार्च 2025 को डिमांड सत्यापन के दौरान आरोपी ने 1500 रुपए रिश्वत लेने की हामी भरी और 500 रुपए ले लिए। उसने बाकी 1000 रुपए 25 मार्च को देने को कहा, जिसके बाद पीड़ित ने ACB में शिकायत दर्ज कराई।
एसीबी ने बिछाया ट्रैप, आरोपी गिरफ्तार
शिकायत सही पाए जाने पर ACB ने अजमेर रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक कालूराम रावत के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी टोंक झाबर मल के नेतृत्व में ट्रैप लगाया। आरोपी को 1000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।
ACB की जांच जारी
फिलहाल ACB आरोपी से पूछताछ कर रही है और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है। ACB डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने कहा कि ब्यूरो भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है और आगे भी ऐसे मामलों में सख्त कदम उठाए जाएंगे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.