उत्तर प्रदेश : के औरैया जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां शादी के महज 15 दिन बाद ही पत्नी ने अपने पति की हत्या की साजिश रच डाली। यह मामला मेरठ के चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड से मिलता-जुलता है।
मैनपुरी निवासी 24 वर्षीय कारोबारी दिलीप कुमार की शादी 5 मार्च को औरैया की प्रगति से हुई थी। लेकिन यह शादी प्रगति को मंजूर नहीं थी, क्योंकि उसका पहले से किसी और से प्रेम संबंध था। इसी वजह से उसने अपने प्रेमी अनुराग यादव के साथ मिलकर दिलीप को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली।
पत्नी ने मुंह दिखाई में मिले एक लाख रुपये भाड़े के शूटरों को एडवांस में दे दिए और कुल दो लाख रुपये की सुपारी तय हुई।
19 मार्च: दिलीप जब कन्नौज के उमर्दा इलाके में था, तभी शूटरों ने उसे घेर लिया।
पहले मारपीट की गई और फिर सिर के पीछे गोली मार दी गई।
घायल हालत में उसे खेत में फेंक दिया गया।
21 मार्च: इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
हत्या की जांच में जुटी पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो साजिश की परतें खुलने लगीं।
दिलीप की लोकेशन व्हाट्सएप कॉल पर पत्नी ने प्रेमी को बताई।
प्रेमी अनुराग ने यह जानकारी शूटरों को दी।
शूटरों की हरकतें कैमरों में कैद हो गईं और पुलिस को सुराग मिल गया।
पुलिस ने आरोपी पत्नी प्रगति, प्रेमी अनुराग यादव और शूटर रामजी नागर को गिरफ्तार कर लिया।
उनके पास से तमंचे, बाइक और अन्य सामान बरामद किया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की साजिश कबूल कर ली।
प्रगति अपने प्रेमी अनुराग के साथ रहना चाहती थी, लेकिन परिवार ने जबरन उसकी शादी दिलीप से करा दी।
इससे नाराज होकर उसने पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
एसपी अभिजीत आर. शंकर ने बताया,
"यह एक लव एंगल मर्डर केस है। पत्नी शादी से खुश नहीं थी, इसलिए प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। बाकी फरार आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।"
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.