राज्यसभा सांसद : रामजी लाल सुमन के राणा सांगा पर दिए गए बयान के बाद राजस्थान में सियासी घमासान मच गया है। बीजेपी, करणी सेना और अखिल भारत हिंदू महासभा समेत कई संगठनों ने इस बयान का कड़ा विरोध जताया है।
मंगलवार (25 मार्च) को जयपुर के सदर थाने में रामजी लाल सुमन के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई। इससे पहले झालावाड़, गंगानगर, जोधपुर, जैसलमेर और बूंदी में भी मामले दर्ज कराए गए और विरोध प्रदर्शन हुए।
राणा सांगा के वंशज और मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के महाराणा विश्वराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि सुमन का बयान पूरी तरह गलत है। उन्होंने कहा,
"इतिहास में रुचि रखने वाला कोई भी व्यक्ति जानता है कि महाराणा सांगा ने बाबर का सामना किया था। इस तरह के बयान न केवल ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करते हैं बल्कि समाज में दरार भी पैदा करते हैं।"
उन्होंने यह भी कहा कि सुमन के खिलाफ राज्यसभा के नियमों के तहत कार्रवाई होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, और कई मंत्रियों ने इस बयान की आलोचना की है। सरकार ने इसे इतिहास से छेड़छाड़ और राजपूत समाज का अपमान करार दिया है।
विश्वराज सिंह मेवाड़ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी इस बयान की आलोचना करते हुए रामजी लाल सुमन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.