राजस्थान : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी और आरएसएस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सरकार को हाईजैक करने की साजिश रची जा रही है। डोटासरा ने आरोप लगाया कि बीजेपी और आरएसएस के हारे हुए नेता प्रशासन पर हावी होने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, घनश्याम तिवाड़ी और कलराज मिश्र चतुर्वेदी की कमेटी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये कमेटी अफसरों को बुलाकर धमका रही है।
डोटासरा ने कहा, "बीजेपी के हारे हुए नेता सत्ता से बाहर होने के बावजूद सरकार को हाईजैक करने में लगे हैं। आरएसएस और बीजेपी का गठजोड़ लोकतंत्र की मर्यादाओं को ताक पर रखकर अफसरों पर दबाव बना रहा है।" उन्होंने आगे कहा कि राठौड़, तिवाड़ी और चतुर्वेदी की कमेटी अफसरों को बुलाकर डांट रही है और जबरन आदेश दे रही है।
डोटासरा ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के अंदर खुद की लड़ाई चल रही है और वे कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी को पहले अपने अंदर झांकना चाहिए कि वहां कितने नेता नाराज बैठे हैं।
डोटासरा ने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर विपक्षी नेता सरकारी अफसरों को क्यों धमका रहे हैं? उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है। "लोकतंत्र में विपक्ष को सरकार की नीतियों पर सवाल उठाने का अधिकार है, लेकिन बीजेपी-RSS सरकार को हाईजैक करने की कोशिश कर रही है।"
वहीं, बीजेपी ने डोटासरा के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस खुद अराजकता फैला रही है और अपनी गलतियों को छिपाने के लिए बीजेपी पर आरोप लगा रही है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.