जयपुर : राजस्थान में रीट (REET) शिक्षक भर्ती परीक्षा से जुड़े पेपर लीक मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार सरकारी शिक्षक राजेन्द्र कुमार यादव पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा-2020 और पुलिस भर्ती परीक्षा-2021 के प्रश्नपत्र लीक कराने में भी शामिल था। इसके चलते एसओजी ने उसे 20 फरवरी 2024 को गिरफ्तार किया था।
जांच एजेंसियों के अनुसार, राजेंद्र यादव जगदीश बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य था। उसने इस गैंग के सहयोग से अपने बेटों को एसआई (SI) और जेईएन (JEN) बनवाया था। यही नहीं, सरकार ने उसे सरकारी सेवा से बर्खास्त कर दिया है।
एसओजी की पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि राजेन्द्र कुमार यादव उन लोगों में शामिल था, जिन्होंने पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा-2020 और पुलिस भर्ती परीक्षा-2021 के प्रश्नपत्र लीक कराने में मदद की थी। इसके चलते उसे गिरफ्तार किया गया था और राजस्थान असैनिक सेवाओं के नियमों के तहत उसकी सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं।
एसओजी की जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी शिक्षक यूनिक भानु उर्फ़ चंद्र चौधरी, शिरसान नोट और अन्य लोगों के साथ मिलकर पेपर लीक रैकेट में शामिल था। ये लोग परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों से मोबाइल फोन पर संपर्क रखते थे और परीक्षा से पहले ही प्रश्न पत्र उपलब्ध कराते थे। आरोपी के खिलाफ एफआईआर 172/2022 सहित कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। न्यायालय में पहले ही चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है।
राजस्थान में पेपर लीक मामलों की जांच के लिए प्रदेश सरकार द्वारा बनाई गई स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने 20 फरवरी को बड़ा खुलासा किया था। एटीएस और एसओजी के डीआईजी वीके सिंह ने बताया कि 2020 में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) द्वारा आयोजित कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा (Junior Engineer Recruitment Exam 2020) का प्रश्न पत्र भी थर्ड ग्रेड टीचर राजेंद्र कुमार यादव ने लीक किया था।
सरकार इस पूरे मामले में कड़ी कार्रवाई कर रही है और अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.