बूंदी, राजस्थान : प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) में लाभ दिलाने के नाम पर रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। राजस्थान एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम विकास अधिकारी (VDO) किशन गोपाल और सरपंच पति मुखराज गुर्जर को 6,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
एसीबी मुख्यालय को शिकायत मिली थी कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ दिलाने के एवज में 10,000 रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है। शिकायत की जांच के बाद जब आरोपी ने परिवादी से पहली किस्त के रूप में 2,000 रुपये लिए, तो एसीबी ने जाल बिछाने की योजना बनाई।
26 मार्च को बूंदी जिले की रूणीजा पंचायत में एसीबी ने ट्रैप कार्रवाई करते हुए VDO किशन गोपाल और सरपंच पति मुखराज गुर्जर को 6,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।
ACB के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश महेरड़ा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
ACB के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के सुपरवीजन में पूछताछ जारी है।
इस कार्रवाई के बाद अन्य पंचायतों में भी भ्रष्टाचार की जांच तेज हो सकती है।
माना जा रहा है कि ACB आरोपियों के अन्य ठिकानों की तलाशी लेगी, जिससे और भी घोटाले उजागर हो सकते हैं। यह मामला बताता है कि कैसे सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार की जड़ें गहरी होती जा रही हैं और जरूरतमंद लोगों के हक पर डाका डाला जा रहा है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.