जयपुर/दौसा : राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा महाराणा राणा सांगा पर की गई टिप्पणी को लेकर राजस्थान में विरोध बढ़ता जा रहा है। दौसा जिले के बांदीकुई में राजपूत समाज और सर्वसमाज ने एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर सांसद के निलंबन और माफी की मांग की।
दौसा जिले के बांदीकुई में भाजपा नेता प्रमोद व्यास, महिपाल शेखावत, अजित भदौरिया की अगुवाई में लोगों ने एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ नारेबाजी की। विरोध कर रहे लोगों ने उपराष्ट्रपति के नाम ज्ञापन तहसीलदार राजेश सैनी को सौंपा और सांसद के संसदीय निलंबन और सार्वजनिक माफी की मांग रखी।
विरोध कर रहे संगठनों ने ज्ञापन में लिखा कि—
✅ राणा सांगा सिर्फ मेवाड़ नहीं, पूरे राष्ट्र के लिए वीरता, स्वाभिमान और त्याग के प्रतीक हैं।
✅ उनका योगदान मुग़लों और विदेशी आक्रांताओं के खिलाफ अविस्मरणीय है।
✅ ऐसे महापुरुष का अपमान न राजस्थान और न ही देशवासी सहन करेंगे।
1️⃣ सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में कोई भी महापुरुषों का अपमान न कर सके।
2️⃣ सांसद की संसदीय सदस्यता तुरंत रद्द की जाए।
3️⃣ देश के वीर महापुरुषों के विरुद्ध आपत्तिजनक बयानबाजी रोकने के लिए सख्त कानून बनाया जाए।
करनी सेना और अन्य संगठनों ने कहा कि अगर इस मुद्दे पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो विरोध प्रदर्शन तेज होगा और लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन किया जाएगा।
इस दौरान जसवंत सिंह, अजय सिंह आभानेरी, भंवर सिंह मैडी, अरविंद सिंह, प्रकाश शर्मा, पृथ्वी सिंह भाडेडा, नितिन व्यास सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.