जैसलमेर/बाड़मेर : केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राजस्थान में नई सड़कों के निर्माण की घोषणा की है। इस परियोजना के तहत भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास जैसलमेर और बाड़मेर जिलों में टू-लेन हाईवे का विस्तार और चौड़ीकरण किया जाएगा।
गडकरी ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय राजमार्ग-70 और राष्ट्रीय राजमार्ग-11 के मौजूदा कनेक्शन को मजबूत और चौड़ा किया जाएगा। म्याजलार-जैसलमेर खंड और मुनाबाव-तनोट के सुंदरा-म्याजलर-अंबासिंह की ढाणी रोड पर 1237.71 करोड़ रुपये की लागत से टू-लेन पक्की सड़क का निर्माण किया जाएगा।
गडकरी ने बताया कि यह परियोजना सुरक्षा बलों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे सीमावर्ती क्षेत्रों में उनकी तेजी से पहुंचने की क्षमता बढ़ेगी। इसके अलावा, यह सड़क खुरी रेत के टीलों से भी होकर गुजरेगी, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय गांवों को लाभ पहुंचेगा।
यह प्रस्तावित सड़क नेटवर्क राष्ट्रीय राजमार्ग-25 और राष्ट्रीय राजमार्ग-68 से जुड़कर क्षेत्र में बेहतर परिवहन सुविधा प्रदान करेगा, जिससे सीमांत क्षेत्रों का विकास होगा।
इस घोषणा के बाद जैसलमेर-बाड़मेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताते हुए कहा,
"यह परियोजना सीमांत थारवासियों के लिए बड़ी सौगात है। इसके लिए माननीय मंत्री जी का धन्यवाद एवं आभार।"
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.