जोधपुर : राजस्थान के जोधपुर में पाली-जोधपुर बाईपास पर एक ट्रक में अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। ट्रक में जन्मदिन पार्टी का सामान भरा हुआ था, और आग तेजी से फैल रही थी। इसी बीच सब-इंस्पेक्टर (SI) शिमला जाट ने बहादुरी की मिसाल पेश करते हुए ट्रक चालक की जान बचाई और आग पर काबू पाने में अहम भूमिका निभाई।
एसआई शिमला जाट ने जलते ट्रक का अपनी कार से पीछा किया।
लाउडस्पीकर से चालक को निर्देश दिए कि वह ट्रक को हाईवे से हटाकर किसी सुनसान जगह पर ले जाए।
ट्रक रुकते ही उन्होंने चालक को सुरक्षित बाहर निकाला।
शिमला जाट ने खुद ट्रक के ऊपर चढ़कर पानी के पाइप से आग बुझाने की कोशिश की।
इस दौरान फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची, लेकिन एसआई शिमला जाट की तत्परता से आग पर जल्द काबू पाया गया।
सोशल मीडिया पर बहादुरी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
लोग शिमला जाट के साहस की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.