बालोतरा : राजस्थान के बालोतरा में भारतमाला एक्सप्रेस हाईवे के पास अवैध बायोडीजल कारोबार का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने पटाऊ गांव की सरहद पर कार्रवाई करते हुए 53 हजार लीटर अवैध बायोडीजल जब्त किया और तीन आरोपियों को हिरासत में लिया।
सुनसान खेत में बनी ढाणी के पीछे ग्रीन नेट से ढके दो बड़े टैंक रखे गए थे।
पिकअप टैंकर के जरिए एक्सप्रेस हाईवे पर ट्रकों को बायोडीजल सप्लाई किया जाता था।
भारतामाला हाईवे शुरू होने के बाद इस तरह के अवैध कारोबार बढ़े हैं।
जांच में सामने आया कि 3 साल पहले भी इन आरोपियों पर कार्रवाई हुई थी।
बड़े मुनाफे के लालच में दोबारा गैरकानूनी कारोबार शुरू कर दिया।
पुलिस ने जिला रसद विभाग को सूचना दी और अब आगे की जांच जारी है।
डीजल-पेट्रोल की महंगाई के कारण बायोडीजल का इस्तेमाल बढ़ा है।
लाइसेंस के बिना कारोबार शुरू करने से अवैध सप्लाई बढ़ रही है।
मेगा हाईवे और भारतमाला हाईवे के आसपास कोयला, केमिकल और डीजल तस्करी के मामले बढ़े हैं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.