झुंझुनूं : झुंझुनूं नगर परिषद का दायरा अब और बड़ा हो गया है। राज्य सरकार ने नई अधिसूचना जारी कर 23 और गांवों को नगर परिषद क्षेत्र में शामिल कर दिया है। इसके साथ ही अब तक कुल 29 नए गांव नगर परिषद में जोड़े जा चुके हैं। इस विस्तार के बाद झुंझुनूं नगर परिषद की आबादी 1.18 लाख से बढ़कर 1.44 लाख हो गई है।
अब इन गांवों को शहरी सुविधाएं और नगर परिषद की योजनाओं का लाभ मिलेगा।
सड़क, सफाई, बिजली-पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं में सुधार होगा।
वार्डों का पुर्नसीमांकन और परिसीमन शुरू कर दिया गया है।
सरकार के नियमों के अनुसार, दो लाख की आबादी तक नगर परिषद में अधिकतम 60 वार्ड हो सकते हैं।
इसलिए, भले ही 29 नए गांव जुड़े हों, लेकिन वार्डों की संख्या 60 ही रहेगी।
➡️ पहले जोड़े गए गांव: सीतसर, खंगा का बास, भूरीवास, दीपलवास, बाडलवास, वारिसपुरा।
➡️ अब जोड़े गए गांव: आबूसर, दुर्जनपुरा, भूरासर, समसपुर, खाजपुर नया, ईशरपुरा, चंद्रपुरा समेत 23 गांव।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.