जयपुर : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। बीकानेर सेंट्रल जेल से आए इस धमकी भरे कॉल के बाद पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया है। इसी तरह, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को भी धमकी मिली थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए जेलों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
सुबह 8 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में धमकी भरा कॉल आया।
1 घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपी कैदी की पहचान कर ली।
आरोपी पाली का रहने वाला है और हत्या के प्रयास के मामले में जेल में बंद है।
पहले यह जोधपुर जेल में था, लेकिन तीन महीने पहले बीकानेर जेल शिफ्ट किया गया था।
डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को धमकी देने वाले कैदी विक्रम ने बताया कि उस पर जेल में 3 लाख रुपये का कर्ज था।
उसने धमकी दी ताकि जेल बदल जाए और वह कर्जदारों से बच सके।
➡️ सीएम ने सभी जेलों में सघन तलाशी अभियान के निर्देश दिए।
➡️ अवैध सामग्री पाई जाने पर जेल अधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी।
➡️ पुलिस व मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में औचक छापेमारी होगी।
➡️ अवैध सामग्री पहुंचाने वाले नेटवर्क का खुलासा होने पर FIR दर्ज कर सख्त कार्रवाई होगी।
सीएम को पहले भी 2 बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।
दोनों बार कॉल दौसा जिले की श्यालावास जेल से आया था।
पुलिस ने जेलर और दो कर्मियों को निलंबित किया था और तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी।
सरकार अब जेलों की सुरक्षा कड़ी कर रही है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि को लेकर सख्त कार्रवाई कर रही है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.