जयपुर : राजस्थान में REET पेपर लीक मामले को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। राजस्थान हाईकोर्ट ने इस मामले में CBI जांच की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है, जिससे कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने आ गए हैं।
REET पेपर लीक मामले में CBI जांच की मांग को लेकर दायर याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया। कोर्ट में राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि परीक्षा दोबारा कराई जा चुकी है और इस मामले की जांच SOG पहले से ही कर रही है। सरकार के इस तर्क को मानते हुए हाईकोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया। बता दें कि गहलोत सरकार के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने इस मामले में CBI जांच की मांग की थी।
CBI जांच की मांग खारिज होने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि "राज्य में बीजेपी की डबल इंजन सरकार है, लेकिन डेढ़ साल बाद भी वे सिर्फ मगरमच्छ पकड़ने की बात कर रहे हैं।" उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी युवाओं को न्याय नहीं, बल्कि राजनीतिक फायदे के लिए इस मुद्दे का इस्तेमाल कर रही है।
डोटासरा ने कहा, "हमारी सरकार ने इस मामले में कार्रवाई की, परीक्षा रद्द करवाई और 500 से ज्यादा आरोपियों को जेल भेजा। हमने नकल गिरोह के खिलाफ सख्त कानून बनाए, जबकि बीजेपी सिर्फ दिखावे की राजनीति कर रही है।"
REET पेपर लीक मामला राजस्थान की राजनीति में लंबे समय से बड़ा मुद्दा बना हुआ है। बीजेपी ने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में इस घोटाले को लेकर हमला बोला था, लेकिन अब जब CBI जांच की मांग खारिज हो गई है, तो कांग्रेस हमलावर हो गई है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.