सीकर: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने विधानसभा क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ का दौरा किया और कांग्रेस मंडल की बैठकें लीं। इस दौरान उन्होंने वार्ड परिसीमन को लेकर राज्य सरकार की तीखी आलोचना की और न्यायालय जाने की चेतावनी दी। साथ ही, शेखावाटी विश्वविद्यालय में छात्रों की आवाज दबाने के लिए भाजपा सरकार की निंदा की।
डोटासरा ने कहा कि नोटिफिकेशन जारी होने के बाद भी सरकार पराजित भाजपा नेताओं के दबाव में आकर असंवैधानिक और नियम विरुद्ध वार्ड परिसीमन करवा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी। इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनीता गठाला सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
डोटासरा ने शेखावाटी विश्वविद्यालय में हुए दीक्षांत समारोह के दौरान एसएफआई के छात्रों पर हुई पुलिस कार्रवाई की कड़ी निंदा की। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह पुलिस के बल पर छात्रों की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है।
डोटासरा ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह हर संस्थान, यूनिवर्सिटी, कॉलेज और स्कूलों में आरएसएस की विचारधारा थोपने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार छात्रों पर जबरदस्ती अपनी विचारधारा थोपना बंद करे और विश्वविद्यालयों की स्वायत्तता को बनाए रखे।
इस दौरे के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डोटासरा के समर्थन में नारे लगाए और सरकार की नीतियों की आलोचना की। डोटासरा ने कार्यकर्ताओं से संगठित रहने और आगामी चुनावों के लिए तैयार रहने का आह्वान किया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.