चित्तौड़गढ़ : जिले के कपासन में पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिलाने के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से सात करोड़ रुपये के सट्टे का हिसाब बरामद किया। इस मामले में पुलिस ने मोबाइल, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किए हैं।
चित्तौड़गढ़ जिले की कपासन थाना पुलिस और साइबर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शुक्रवार रात को रेलवे स्टेशन कपासन के पास एक मकान पर छापा मारा। इस दौरान ऋषि उर्फ काली पुत्र संतोष कुमार बारेगामा और जाशमा निवासी शौकिन पुत्र बालूराम जाट को गिरफ्तार किया गया। ये दोनों आरोपी ऑनलाइन एप के माध्यम से आईपीएल मैच पर सट्टा चला रहे थे। पुलिस ने मौके से 16 एंड्रॉयड मोबाइल, एक लैपटॉप, एक क्यूआर कोड स्कैनर मशीन, सात रजिस्टर, तीन चेक बुक और चार एटीएम कार्ड जब्त किए।
पुलिस जांच में सामने आया कि इस ऑनलाइन सट्टे का मास्टरमाइंड बालमुकुंद उर्फ बुद्धिप्रकाश ईनाणी, जीवन वैष्णव और इकबाल उर्फ इकबाल टोपी हैं। ये लोग "बालाजी 01 बीबी" एप की मास्टर आईडी से क्लाइंट आईडी बनाकर ग्राहकों को पासवर्ड उपलब्ध कराते थे और इसी माध्यम से लाखों रुपये का सट्टा लगाया जाता था।
चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि वर्तमान में चल रहे आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टेबाजी और साइबर अपराधों पर सख्ती से नजर रखी जा रही है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे ऑनलाइन सट्टे से दूर रहें, अपने बैंक खाते का उपयोग किसी और को न करने दें और किसी भी प्रकार की ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें।
मौके से बरामद सात रजिस्टरों की जांच की जा रही है और इस पूरे नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी जारी है। मामले की आगे की जांच चंदेरिया थानाधिकारी सुनीता गुर्जर कर रही हैं। पुलिस का मानना है कि आने वाले दिनों में इस नेटवर्क से जुड़े और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.