रायपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने प्रदेश को 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात दी। रायपुर एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कई रेल, सड़क, बिजली, संचार और आवासीय योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने अभनपुर-रायपुर रेल सेक्शन पर मेमू ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत स्थानीय भाषा में की। उन्होंने कहा, "जन्मों संगी संगवारी साथी जहूंरिया महतारी दीदी बहनी सियान जवान मन ल जय जोहार।" पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ की जनता को विकास कार्यों की बधाई दी और कहा कि प्रदेश की "तस्वीर और तकदीर दोनों बदल रही हैं।"
पीएम मोदी ने 33,700 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। ये परियोजनाएं छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में आधारभूत संरचना को मजबूत करेंगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 3 लाख लाभार्थियों का गृह प्रवेश कराया। इस अवसर पर उन्होंने कुछ लाभार्थियों को स्वयं घरों की चाबी सौंपी और कहा कि यह सरकार गरीबों के सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
छत्तीसगढ़ में रेलवे नेटवर्क के 100% विद्युतीकरण को राष्ट्र को समर्पित किया गया।
108 किलोमीटर लंबी 7 रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई।
एनएच-930 (37 किमी) और एनएच-43 (75 किमी) के उन्नयन का शिलान्यास किया गया, जिससे आदिवासी और औद्योगिक क्षेत्रों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी।
एनएच-130डी (47.5 किमी) के कोंडागांव-नारायणपुर खंड के दो लेन अपग्रेडेशन की भी नींव रखी गई।
1,270 करोड़ रुपये की लागत वाली ये परियोजनाएं प्रदेश के सामाजिक और आर्थिक विकास को गति देंगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने सिर्फ भ्रष्टाचार किया है और जनता को गुमराह करने का काम किया है। उन्होंने कहा, "जो लोग देश को धर्म और जाति के नाम पर बांटते रहे, वही आज खुद दिशाहीन हो चुके हैं।"
पीएम मोदी ने कहा कि नवरात्रि के पहले दिन छत्तीसगढ़ आना उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने माता महामाया और माता कौशल्या को नमन किया और कहा कि मातृशक्ति को समर्पित ये नौ दिन छत्तीसगढ़ के लिए विशेष महत्व रखते हैं।
पीएम मोदी ने अभनपुर-रायपुर रेल सेक्शन पर मेमू ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। यह सेवा यात्रियों को सस्ती और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी।
प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे से छत्तीसगढ़ को बड़ी सौगात मिली है। इन परियोजनाओं के माध्यम से प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और आधारभूत ढांचे को मजबूती मिलेगी। मोदी सरकार की यह पहल छत्तीसगढ़ को विकास के नए पथ पर ले जाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.