सीकर : जिले में 21 साल की एक युवती के साथ जबरदस्ती शादी और रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर किडनैप किया गया और फिर जबरन जयपुर ले जाकर उसकी शादी करवा दी गई। इसके बाद उसे बंधक बनाकर लगातार शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया।
पीड़िता ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई है। युवती का आरोप है कि किडनैपिंग के बाद उसे बंधक बनाकर रखा गया और जबरदस्ती शादी करवाई गई। इसके बाद उसके साथ कई बार रेप किया गया। पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सीकर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। पुलिस की एक विशेष टीम इस केस की गहन जांच कर रही है। आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।
घटना के बाद युवती को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है। डॉक्टरों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस तरह के मामलों में लगातार बढ़ोतरी समाज के लिए चिंता का विषय है। प्रशासन का कहना है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दिलाई जाएगी ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.