आईपीएल 2025 : के रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 6 रन से हराकर जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। राजस्थान की इस जीत के हीरो नितीश राणा रहे, जिन्होंने 36 गेंदों में 81 रन ठोक दिए। वहीं, वानिंदु हसरंगा ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए और CSK को दबाव में ला दिया।
CSK को इस मुकाबले में फील्डिंग में की गई गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़ा। भारत के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू ने भी CSK की कमजोर फील्डिंग की आलोचना की। उन्होंने कहा,
"जब आप करीबी मैच खेल रहे होते हैं, तो हर छोटा मौका मायने रखता है। CSK ने कई कैच छोड़े, जिससे राजस्थान को फायदा मिला। यह केवल युवा टीम की चुस्ती नहीं बल्कि जागरूकता की भी बात है।"
रायडू ने आगे कहा,
"CSK कभी अपनी शानदार फील्डिंग के लिए नहीं जानी जाती, लेकिन इस सीजन की शुरुआत में ही उनकी फील्डिंग बेहद खराब रही है। आसान मौके गंवाना और आउटफील्ड में संघर्ष करना, ये ऐसे पहलू हैं, जिन्हें टीम को जल्दी से सुधारना होगा। उनकी कुछ गलतियां देखने में काफी दर्दनाक थीं।"
CSK की हार पर चर्चा करने के बाद अंबाती रायडू ने मुंबई इंडियंस (MI) पर भी अपने विचार साझा किए। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस इस सीजन में अब तक एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाई है। रायडू ने सुझाव दिया कि टीम को अपने संयोजन में कुछ बदलाव करने की जरूरत है।
रायडू ने कहा,
"MI के पास एक बेहतरीन टीम है, बस सही संयोजन खोजने की जरूरत है। शायद नमन धीर को नंबर 3 पर भेजना और हार्दिक पांड्या को ऊपर बल्लेबाजी के लिए लाना सही फैसला हो सकता है।"
रायडू ने हार्दिक पांड्या का समर्थन करते हुए कहा,
"हार्दिक ने पहले ही गुजरात टाइटंस के साथ एक लीडर के रूप में खुद को साबित किया है। उन्होंने मुश्किल समय में भारत के लिए आईसीसी टूर्नामेंट जिताए हैं। मुझे भरोसा है कि वह और मुंबई इंडियंस दोनों मजबूती से वापसी करेंगे।"
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.