राजस्थान : दिवस महोत्सव के अवसर पर जयपुर में ‘निवेश उत्सव – राइजिंग राजस्थान इम्पैक्ट 1.0’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आने वाले वर्षों में राजस्थान देश का प्रमुख निवेश गंतव्य बनेगा। उन्होंने सरकार की निवेश प्रोत्साहन नीतियों को साझा करते हुए कई अहम घोषणाएं कीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में निवेश बढ़ाने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि अब निवेशकों से सीधे सुझाव और शिकायतें लिखित में मांगी जा रही हैं ताकि उनकी समस्याओं का समाधान तेजी से किया जा सके। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार उन अधिकारियों की पहचान करेगी जो निवेशकों की समस्याओं को अनदेखा कर रहे हैं या काम में लापरवाही बरत रहे हैं।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राजस्थान लॉजिस्टिक्स नीति, राजस्थान टेक्सटाइल एंड अपैरल पॉलिसी, राजस्थान डेटा सेंटर पॉलिसी और ऑनलाइन इन्वेस्टर इंटरफेस मोबाइल एप का शुभारंभ किया। इन नीतियों का उद्देश्य राज्य में औद्योगिक विकास को तेज करना और निवेशकों को सुगम सुविधाएं प्रदान करना है।
मुख्यमंत्री ने ‘राइजिंग राजस्थान पार्टनरशिप कॉन्क्लेव 2025’ के आयोजन की भी आधिकारिक घोषणा की। यह कॉन्क्लेव दिसंबर में आयोजित किया जाएगा, जिसका उद्देश्य सरकार और उद्योगों के बीच तालमेल को मजबूत करना और नए निवेश अवसरों को बढ़ावा देना होगा।
राजस्थान सरकार ने निवेशकों की सुविधा के लिए एक विशेष ऐप 'इन्वेस्टर इंटरफेस मोबाइल एप' लॉन्च किया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस ऐप के जरिए निवेशक अपने एमओयू की प्रगति और सरकारी सहयोग से जुड़ी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में निवेश का माहौल और अधिक अनुकूल बनाया जाएगा। सरकार की यह पहल राज्य को उद्योगों के लिए एक प्रमुख केंद्र बनाने की दिशा में बड़ा कदम है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.