राजस्थान : के टोंक जिले के मालपुरा कस्बे में ईद के मौके पर जुलूस निकालने को लेकर नमाजियों और पुलिस के बीच विवाद हो गया। मामला तब बढ़ा जब नमाज के बाद ट्रक स्टैंड चौराहे पर धार्मिक नारे लगाए गए, जिससे दूदू-छाण स्टेट हाईवे पर कुछ देर के लिए ट्रैफिक प्रभावित हुआ।
प्रशासन द्वारा पहले से ही सुरक्षा के लिहाज से निर्धारित किए गए मार्ग पर ही धार्मिक यात्राएं निकालने का नियम बनाया गया था, लेकिन नमाजियों ने बिना अनुमति के प्रतिबंधित रास्ते पर जाने की कोशिश की। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो नमाजियों और पुलिस के बीच बहस हो गई।
हालात बिगड़ते देख डीएसपी आशीष प्रजापत और थाना प्रभारी चेनाराम बेड़ा मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। भीड़ ने जयपुर-भीलवाड़ा और दूदू-छाण स्टेट हाईवे पर जाम लगाने की कोशिश की, लेकिन प्रशासन की सख्ती और बातचीत के बाद मामला शांत हो गया और यातायात बहाल कर दिया गया।
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलने लगीं, जिसके चलते प्रशासन तुरंत हरकत में आया। अधिकारियों ने इसे सिर्फ ट्रैफिक जाम से उपजी स्थिति बताया और किसी भी बड़े विवाद या हिंसा की अफवाहों को नकार दिया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.