जयपुर | राजस्थान के कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने आखिरकार अपने इस्तीफे की जिद छोड़ दी और अब वे अपने कृषि विभाग का कामकाज संभालेंगे। करीब नौ महीने की सियासी खींचतान के बाद अब उन्होंने दो अप्रैल से अपने विभाग की जंबो मीटिंग बुलाने की घोषणा कर दी है।
रविवार को सवाई माधोपुर में मीणा समाज के एक कार्यक्रम में किरोड़ीलाल मीणा ने साफ कर दिया कि वे अब पूरी तरह से अपने विभाग के काम में जुटेंगे और प्रदेश के किसानों के हित में योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करेंगे।
"अब मैं ऐसा काम करूंगा कि कृषि विभाग की तस्वीर बदल जाए। किसानों को आधुनिक तकनीक से जोड़ने के लिए दूसरे राज्यों के दौरे कराए जाएंगे, ताकि वे उन्नत खेती से परिचित हो सकें। राजस्थान को कृषि के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने का लक्ष्य है।" - किरोड़ीलाल मीणा
मत्स्य जयंती समारोह में उन्होंने कहा, "मैं 45 साल से चुनाव लड़ रहा हूं, लेकिन जब भी सवाई माधोपुर से जीता हूं, तब-तब गणेश जी की कृपा से मंत्री बना हूं।"
मीणा ने भजनलाल सरकार पर भी तंज कसते हुए कहा, "आप लोगों ने मुझे जी-जान से जिताया, लेकिन पर्ची ऊपर से आ गई तो मैं भी क्या करता। मैंने मंत्री बनने के बाद इस्तीफा दे दिया था, लेकिन नौ महीने तक स्वीकार नहीं हुआ। अब मुझसे कहा गया है कि काम करो, तो मैं काम करूंगा।"
उन्होंने दावा किया कि "अपनी विधानसभा में ऐसा काम करूंगा, जैसा न पहले किसी ने किया और न भविष्य में कोई कर पाएगा।"
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.