श्रीगंगानगर | सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा सड़कों के रखरखाव में जनभागीदारी बढ़ाने और गुणवत्ता सुधारने के लिए ‘सड़क गुणवत्ता निरीक्षण यात्रा’ (सगुनि यात्रा) की शुरुआत कर दी गई है। यह यात्रा 30 मार्च 2025 से श्रीगंगानगर जिले के चौधरी मालूराम भांभू राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर से शुरू हुई।
इस यात्रा का उद्देश्य डिफेक्ट लायबिलिटी पीरियड (DLP) के तहत आने वाली सड़कों की निगरानी करना और अभियंताओं व अभियान्त्रिकी छात्रों को सड़कों की गुणवत्ता और सुरक्षा के प्रति जागरूक बनाना है।
यात्रा श्रीगंगानगर से शुरू होकर राजस्थान के प्रमुख जिलों से गुजरते हुए बुद्ध पूर्णिमा (मई 2025) तक पूरी होगी।
यह यात्रा बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर, सिरोही, उदयपुर, कोटा, जयपुर, जोधपुर, अजमेर, सीकर, चूरू सहित कई जिलों से होकर गुजरेगी और हनुमानगढ़ होते हुए श्रीगंगानगर में समाप्त होगी।
यात्रा की शुरुआत में ‘माधव वन’ में पौधारोपण कर सड़क सुरक्षा और गुणवत्ता मानकों पर तकनीकी संवाद किया गया। इस दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता (गुण नियंत्रण) जसवंत लाल खत्री, अधीक्षण अभियंता सुनील गहलोत, तकनीकी शिक्षा निदेशालय के समन्वयक बाबूलाल बीकोनिया सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
इस मौके पर सड़क निर्माण से संबंधित हिंदी पुस्तक ‘आपणी सड़का’ भी प्रदर्शित की गई और छात्रों को जल्द उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.