राजस्थान : के प्रसिद्ध अजमेर शरीफ दरगाह में मंगलवार सुबह सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई। एक अर्धनग्न शख्स तीन तलवारों के साथ दरगाह के अंदर घुस गया, जिससे वहां मौजूद मुस्लिम श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया। हालांकि, स्थानीय लोगों की सतर्कता और बहादुरी से एक बड़ी घटना टल गई।
दरगाह में मौजूद श्रद्धालुओं में से एक युवक ने साहस दिखाते हुए संदिग्ध व्यक्ति से तलवार छीन ली, इस दौरान उसके हाथ में कट लग गया और खून बहने लगा। बावजूद इसके, उसने हिम्मत नहीं हारी और अन्य श्रद्धालुओं की मदद से अर्धनग्न युवक को पकड़कर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आरोपी कौन है और उसके इरादे क्या थे। इस घटना के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है और दरगाह की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
अजमेर शरीफ दरगाह के 10 प्रवेश द्वारों पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं। मुख्य द्वार निजाम गेट पर RAC के जवान, मेटल डिटेक्टर और बैग स्कैनर मौजूद होते हैं। इसके बावजूद आरोपी का अंदर तक पहुंच जाना सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
अजमेर शरीफ दरगाह का निर्माण मुस्लिम शासक इल्तुतमिश के शासनकाल में हुआ था और इसे मुगल सम्राट हुमायूं के समय पूरा किया गया। यह दरगाह हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के लिए श्रद्धा का केंद्र है और यहां हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.