जयपुर : जयपुर के प्रतिष्ठित पिंकसिटी प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित प्रबंध कार्यकारिणी ने मंगलवार को शपथ ग्रहण कर औपचारिक रूप से कार्यभार संभाल लिया। हाल ही में 30 मार्च 2025 को संपन्न हुए वार्षिक चुनाव में विजयी पदाधिकारियों को इस अवसर पर विधिवत शपथ दिलाई गई।
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान अध्यक्ष मुकेश मीणा, महासचिव मुकेश चौधरी, उपाध्यक्ष डॉ. मोनिका शर्मा व परमेश्वर शर्मा, कोषाध्यक्ष विकास शर्मा, तथा कार्यकारिणी सदस्य मणिमाला शर्मा, ओमवीर भार्गव, दिनेश सैनी, दीपक सैनी, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, अनिता शर्मा, निखलेश शर्मा, शालिनी श्रीवास्तव, उमंग माथुर और विकास आर्य ने शपथ ली।
वरिष्ठ पत्रकारों ने सभी विजयी पदाधिकारियों को उनके पद की शपथ दिलाई और नए कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं।
शपथ ग्रहण समारोह में वरिष्ठ पत्रकार एवं विधायक गोपाल शर्मा, क्लब के संस्थापक सदस्य प्रवीण चन्द छाबड़ा, जगदीश शर्मा, मिलापचंद डांडिया, गुलाब बत्रा, अनिल लोढ़ा, एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनिल शेखावत सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इसके अलावा, पूर्व अध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़, राधारमण शर्मा सहित अनेक वरिष्ठ एवं युवा पत्रकार भी इस अवसर पर मौजूद रहे।
अध्यक्ष मुकेश मीणा ने अपने उद्बोधन में कहा कि नई कार्यकारिणी पत्रकार हितों की रक्षा के लिए पारदर्शिता, एकजुटता और सकारात्मक संवाद के साथ कार्य करेगी। उन्होंने सभी सदस्यों को आश्वस्त किया कि प्रेस क्लब को और अधिक सशक्त और प्रभावशाली बनाया जाएगा।
समारोह के दौरान निर्वाचन मंडल ने विजेताओं का माल्यार्पण और साफा पहनाकर सम्मान किया, साथ ही उन्हें निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपे। बदले में, प्रबंध कार्यकारिणी ने भी निर्वाचन मंडल का सम्मान किया और उन्हें माला, साफा और आभार पत्र देकर कृतज्ञता प्रकट की। महासचिव मुकेश चौधरी ने समारोह के अंत में सभी का धन्यवाद किया और प्रेस क्लब के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.