बाड़मेर, राजस्थान: राजस्थान के बाड़मेर जिले से एक रेलवे अधिकारी को हनीट्रैप में फंसाकर बंधक बनाने और मारपीट करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पीड़ित रेलवे अधिकारी की शिकायत पर दो युवतियों को हिरासत में लिया गया है, जबकि मामले में शामिल दो अन्य युवकों की तलाश जारी है।
पीड़ित बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर के पद पर तैनात है।
दो महीने पहले उसकी एक युवती से टिकट रिजर्वेशन के दौरान बातचीत हुई। इसके बाद फोन पर लगातार संपर्क बना रहा।
युवती ने एक दिन अपनी सहेली का नंबर दिया और कहा कि वो भी बात करना चाहती है।
जब पीड़ित ने सहेली को कॉल किया, तो उसने चामुंडा चौराहा पर मिलने बुलाया।
वहां से युवती उसे अपनी स्कूटी पर एक किराए के मकान में ले गई।
कमरे में पहले से दो युवक और युवती की सहेली मौजूद थी।
चारों ने मिलकर रेलवे अधिकारी को कमरे में बंद कर दिया और उसके कपड़े उतरवा लिए।
मारपीट करने के बाद जबरन आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बनाए गए।
आरोपियों ने 10 लाख रुपये की मांग की और धमकी दी कि रकम न देने पर वीडियो वायरल कर देंगे या जान से मार देंगे।
पीड़ित ने बताया कि वो बाड़मेर में नया है और किसी को नहीं जानता, जिसके बाद आरोपियों ने उसे हाईवे पर छोड़ दिया और उसकी पत्नी को आपत्तिजनक फोटो भेज दिए।
रेलवे अधिकारी ने सदर थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई।
बाड़मेर सिटी डीएसपी रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि मामले में दो युवतियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
बाकी दोनों आरोपियों (युवकों) की तलाश जारी है, जल्द ही उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा।
राजस्थान में हनीट्रैप का यह मामला बेहद गंभीर है। रेलवे अधिकारी को फंसाकर बंधक बनाना, मारपीट करना और ब्लैकमेलिंग करना संगठित अपराध का संकेत देता है। पुलिस इस केस की गहराई से जांच कर रही है और बाकी आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.