राजस्थान : में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए मुख्यालय स्तर पर संयुक्त टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा, जो अवैध खनन की निगरानी और औचक निरीक्षण करेगी।
मुख्यमंत्री ने 2 अप्रैल को सीएम हाउस पर एक उच्च स्तरीय बैठक में सभी जिला कलेक्टरों को खनन माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अब अवैध खनन पर प्रभावी कार्रवाई के लिए आकस्मिक संयुक्त अभियान चलाया जाएगा, ताकि इस समस्या पर पूरी तरह से लगाम लगाई जा सके।
मुख्यमंत्री शर्मा ने ड्रोन सर्वे और आधुनिक तकनीकों के इस्तेमाल पर जोर दिया। अब ड्रोन से पूरे क्षेत्र की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई जाएगी, ताकि अवैध खनन की सटीक जानकारी मिल सके और त्वरित कार्रवाई हो सके।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि पुलिस, जिला प्रशासन, वन, परिवहन और खनन विभाग को आपसी समन्वय बनाकर काम करना होगा, ताकि खनन माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई की जा सके और अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लग सके।
सीएम ने टोंक, नागौर, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर, डीग, कोटपूतली, राजसमंद और चित्तौड़गढ़ समेत खनन प्रभावित जिलों के कलेक्टरों से रिपोर्ट ली और कहा कि वैध खनन को बढ़ावा देकर राज्य का राजस्व बढ़ाने पर भी ध्यान दिया जाए।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.