दिल्ली: राज्यसभा में गुरुवार को बड़ा हंगामा देखने को मिला, जब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर के आरोपों का जवाब देते हुए जोरदार पलटवार किया। अनुराग ठाकुर ने खरगे पर वक्फ की जमीन से जुड़े मामलों में संलिप्त होने का आरोप लगाया था। इस पर खरगे ने आक्रामक रुख अपनाते हुए कहा, "अगर भाजपा के लोग मुझे डराकर झुकाना चाहते हैं, तो मैं कभी नहीं झुकूंगा। मैं टूट जाऊंगा, लेकिन झुकूंगा नहीं।"
अनुराग ठाकुर ने बुधवार को लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह विधेयक कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति के ताबूत में आखिरी कील साबित होगा। साथ ही उन्होंने कांग्रेस और विपक्षी दलों पर वक्फ संपत्तियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने वक्फ संपत्तियों को अपने राजनीतिक हितों के लिए वोट बैंक एटीएम में बदल दिया।
खरगे ने अनुराग ठाकुर के आरोपों को पूरी तरह झूठा और बेबुनियाद बताते हुए कहा, "कल अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में मुझ पर झूठे आरोप लगाए। जब मेरे सहयोगियों ने आपत्ति जताई, तो उन्हें अपनी टिप्पणी वापस लेनी पड़ी, लेकिन तब तक मेरी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच चुका था।"
उन्होंने अनुराग ठाकुर को चुनौती देते हुए कहा कि "अगर वे अपने आरोप साबित नहीं कर सकते, तो उन्हें संसद में रहने का कोई अधिकार नहीं है। वे इस्तीफा दें। अगर वे मेरे खिलाफ आरोप साबित कर देते हैं, तो मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं।"
कांग्रेस ने अनुराग ठाकुर से संसद में माफी मांगने की मांग की है। खरगे ने सदन के नेता से भी स्पष्टीकरण की उम्मीद जताते हुए कहा कि "सत्तारूढ़ पार्टी को कम से कम इतना करना चाहिए कि वह अपने सांसद की गलती के लिए माफी मांगे।"
इस मुद्दे पर भाजपा और कांग्रेस के बीच सियासी घमासान तेज हो गया है। जहां भाजपा इसे वक्फ संपत्तियों में पारदर्शिता लाने के लिए उठाया गया कदम बता रही है, वहीं कांग्रेस इसे बदले की राजनीति करार दे रही है। आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर यह बहस और तेज होने की संभावना है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.