आगरा, थाना नाई की मंडी: आगरा के सुंदरपाड़ा इलाके में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक ई-रिक्शा चालक ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। पत्नी पार्वती उर्फ शिवानी को रील बनाने का जुनून था, जिसे उसका पति शक्ति पसंद नहीं करता था। उसे शक था कि उसकी पत्नी रील बनाने के बहाने दूसरे पुरुषों से बात करती है। इसी शक ने उसे इस हत्याकांड को अंजाम देने पर मजबूर कर दिया।
हत्या से कुछ दिन पहले पार्वती बिना बताए बाहर गई थी, जिससे पति नाराज हो गया था। रविवार सुबह करीब 10 बजे दोनों के बीच फिर झगड़ा हुआ। गुस्से में शक्ति ने पत्नी का मुंह कपड़े से कसकर बांध दिया, ताकि वह चीख न सके। इसके बाद रसोई में रखे चाकू से उसका गला रेत दिया। जब उसे लगा कि पत्नी की जान बच सकती है, तो उसने ब्लेड से दोनों हाथों की नसें भी काट दीं।
हत्या करने के बाद शक्ति शव के पास ही सोता रहा और दिन में पड़ोसियों से सामान्य बातचीत करता रहा, ताकि किसी को शक न हो। वह शव को ठिकाने लगाने की योजना बना रहा था, लेकिन इससे पहले ही उसकी पत्नी की बहन गीता घर पहुंच गई और चारपाई पर शव देखा। इस पर शक्ति वहां से भाग निकला।
हत्या के बाद शक्ति ने पत्नी का मोबाइल पड़ोसी को बेच दिया और उन पैसों से शराब पी। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि शक्ति को पत्नी के फोन पर आने वाले अनजान नंबरों से शक हुआ था। पार्वती के भोपाल जाने और बिना बताए बाहर घूमने से शक्ति का शक और गहरा हो गया था।
पुलिस ने फरार आरोपी शक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना नाई की मंडी प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की विवेचना जारी है। यदि परिवार के अन्य सदस्यों की संलिप्तता सामने आती है, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.