राजस्थान में भीषण गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। कोटा शहर में पिछले दो दिन में तीन वाहनों ने चलते-चलते आग पकड़ ली, जिससे सड़कों पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, 6 अप्रैल से तापमान 42°C के पार जाने की संभावना है। वहीं लू चलने का अलर्ट पहले ही जारी हो चुका है। लेकिन गर्मी के साइड इफेक्ट्स पहले ही दिखने लगे हैं।
नयापुरा इलाके में एक सिटी बस में शुक्रवार सुबह भीषण आग लग गई। बस नयागांव जा रही थी और इसमें 15-20 यात्री सवार थे। ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए अदालत चौराहे के पास बस रोकी और सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया। कुछ ही देर में 4 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी।
अनंतपुरा से एरोड्रम चौराहे की ओर आ रही एक रोडवेज बस में अचानक चिंगारी उठी। ड्राइवर ने तुरंत बस रोकी और यात्री उतार दिए। दमकल समय पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया। इस बस को जलने से बचा लिया गया।
शनिवार को किशोर सागर तालाब के पास एक लग्जरी कार ने आग पकड़ ली। कार में मौजूद वकील अदालत जा रहे थे कि ब्रेक फेल हो गया। कुछ ही मिनटों में कार से धुआं निकलकर आग का गोला बन गई। गनीमत रही कि चालक समय रहते बाहर निकल गया। दमकल ने आग पर काबू पा लिया।
टायर फटने की घटनाएं
इंजन ओवरहीटिंग
बैटरी की समस्याएं
इंटीरियर का तापमान बढ़ना
सुझाव:
गर्मी के मौसम में गाड़ियों की सर्विसिंग समय पर कराएं, बैटरी और ब्रेक सिस्टम चेक कराएं, और अनावश्यक दूरी पर वाहन रोकें।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.