जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (RPCC) ने पार्टी को ग्रामीण और शहरी इलाकों में मजबूत करने की दिशा में बड़ा फैसला लिया है। अब राज्य में कुल 50 जिला कांग्रेस कमेटियों (DCCs) का गठन किया जाएगा।
प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर इस निर्णय की जानकारी साझा की। इस प्रस्ताव को AICC अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की स्वीकृति मिल चुकी है।
यह कदम कांग्रेस की रणनीतिक तैयारी का हिस्सा माना जा रहा है। इससे न केवल नेतृत्व को जिला स्तर पर अधिक प्रतिनिधित्व मिलेगा, बल्कि पार्टी की जड़ें पंचायत और निकाय चुनावों से लेकर लोकसभा चुनावों तक मजबूत होंगी।
कांग्रेस का फोकस अब ग्रासरूट पर है।
दिल्ली के इंदिरा भवन में हुई बैठक में AICC अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, के.सी. वेणुगोपाल सहित तमाम वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.