राजस्थान : की राजधानी जयपुर के बस्सी क्षेत्र के हरद्वारयानपुरा गांव में आज़ादी के 77 साल बाद एक बड़ी सौगात मिली है। यहां वर्षों से बंद पड़ी 1 किलोमीटर लंबी सड़क को अतिक्रमण मुक्त कर खोल दिया गया है, जिससे अब 2000 से अधिक ग्रामीणों को सीधा फायदा मिल रहा है।
जयपुर कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम ओमप्रकाश मीणा के नेतृत्व में चलाया गया ‘रास्ता खोलो अभियान’ अब गांव-गांव असर दिखा रहा है। शनिवार को प्रशासनिक टीम ने हरद्वारयानपुरा के साथ-साथ झाड़ गांव (700 मीटर) और भोन्यावाला (500 मीटर) में भी वर्षों से बंद पड़ी सड़कों को आमजन के लिए खोल दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि पहले उन्हें खेत, स्कूल या अस्पताल जाने के लिए लंबे, जोखिम भरे और अवैध रास्तों का सहारा लेना पड़ता था। अब यह नई सड़कें गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ती हैं, जिससे रोजमर्रा की ज़िंदगी आसान हो गई है।
बुजुर्गों ने बताया कि बचपन में जिन रास्तों से वे चलते थे, वे धीरे-धीरे अतिक्रमण में समा गए। अब प्रशासन द्वारा रास्ता खुलने के बाद उन्होंने इसे ऐतिहासिक पल बताया और प्रशासन का दिल से धन्यवाद किया।
कार्यवाही के दौरान मौके पर सीमांकन भी किया गया ताकि भविष्य में फिर से अतिक्रमण न हो। एसडीएम और तहसीलदार खुद मौके पर मौजूद थे और पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता से पूरी की गई।
एसडीएम ओमप्रकाश मीणा ने कहा, "हमारा लक्ष्य है कि हर गांव को मूलभूत सुविधाओं से जोड़ा जाए। ‘रास्ता खोलो अभियान’ भविष्य में भी जारी रहेगा और अन्य गांवों में भी कार्रवाई की जाएगी।"
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.