अलवर : राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर जातिगत भेदभाव का मुद्दा गरमा गया है।
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के अलवर के श्रीराम मंदिर में दर्शन करने के बाद, भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा द्वारा मंदिर में गंगाजल छिड़ककर 'शुद्धिकरण' किए जाने का वीडियो वायरल हो गया है।
कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर साझा करते हुए भाजपा पर दलितों के खिलाफ घृणित मानसिकता रखने का आरोप लगाया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि ज्ञानदेव आहूजा मंदिर में गंगाजल छिड़कते हुए कह रहे हैं, “मंदिरों को अपवित्र मत करो, यह भगवान श्रीराम का मंदिर है... यहां अपवित्र लोग आ गए।”
जब पत्रकार ने उनसे पूछा कि क्या कल नेता प्रतिपक्ष आए थे, तो उन्होंने जवाब दिया, "तो भी होंगे।”
टीकाराम जूली ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा:
"क्या भाजपा दलितों से इतनी नफरत करती है कि हमें पूजा करते देख भी नहीं सकती? क्या भगवान अब सिर्फ भाजपा नेताओं के हो गए हैं?"
वहीं, डोटासरा ने तीखा हमला करते हुए लिखा:
“यह भाजपा का असली चेहरा है—नफ़रत, भेदभाव और जातिगत घृणा। समय आने पर जनता जवाब देगी।”
कांग्रेस नेता अशोक चांदना ने भी कहा:
"रामभक्तों की आस्था और सनातन धर्म की भावना का यह अपमान है। भगवान राम समस्त मानवता के आराध्य देव हैं।"
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा की विचारधारा संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर के मूल्यों का निरंतर अपमान कर रही है और दलितों के साथ भेदभावपूर्ण रवैया अपना रही है।
पूरे विवाद के बीच कांग्रेस नेताओं ने एक स्वर में कहा—“राम किसी जाति, धर्म या राजनीति के मोहताज नहीं हैं। जय जय सियाराम।”
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.