हनुमानगढ़ : राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले से विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज गुमशुदगी मामलों के तहत पुलिस ने 16 लापता व्यक्तियों के फोटो जारी किए हैं। इनमें महिलाएं, युवतियां और पुरुष शामिल हैं। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि अगर किसी को भी इन व्यक्तियों के बारे में कोई जानकारी हो तो तुरंत नजदीकी थाने या जिला कंट्रोल रूम को सूचित करें।
काजल (19) – पुत्री पवन कुमार वाल्मिकी
पूनम (26) – पत्नी पवन कुमार धानक
मुस्कान (20) – पुत्री मोहम्मद जुबेर
निशा (29) – पत्नी मुकेश कुमार
मीरा बाई (18) – पुत्री हंसराज बावरी, वार्ड 11
संतोष (18) – पुत्री रामप्रताप बावरी, वार्ड 5
मिथिलेस पासवान (35) – पुत्र अवधेश, अभयपुरा थेडी
पूजा (24) – पत्नी जोगेन्द्र वाल्मिकी, वार्ड 6
थाना संगरिया:
पूजा (22) – पत्नी जीतराम मेघवाल
नसीबा (30) – पत्नी आशक अली
थाना रावतसर:
मैना (25) – पत्नी सुभाष नायक, खेतावाली ढाणी
थाना भादरा:
ज्योति बाला (24) – पुत्री विरेन्द्र कुम्हार
थाना जंक्शन:
खुशनप्रीत कौर (18) – पुत्री गुरमीत सिंह
जसवीर कौर (43) – पत्नी बुधराम, चक 6 एसटीजी
राकेश कुमार (26) – पुत्र मनीराम नायक, अमरपुरा थेडी
अजय कुमार (30) – पुत्र पूर्ण सिंह धाणक, मुखर्जी कॉलोनी
हनुमानगढ़ पुलिस ने इन सभी लापता व्यक्तियों के फोटो सार्वजनिक तौर पर जारी किए हैं, ताकि उन्हें पहचानने में मदद मिल सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हर छोटी जानकारी भी जांच के लिए महत्वपूर्ण हो सकती है।
यदि किसी व्यक्ति को इन लापता लोगों के बारे में कोई सूचना हो, तो वह तुरंत इन नंबरों पर संपर्क करें:
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.