जैसलमेर : बॉलीवुड अभिनेता और सांसद सनी देओल बुधवार को राजस्थान के जैसलमेर जिले में भारत-पाक बॉर्डर से सटे तनोट माता मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘जाट’ की सफलता के लिए विशेष पूजा-अर्चना की। मंदिर परिसर में BSF के DIG योगेन्द्र सिंह राठौड़ द्वारा सनी देओल का स्वागत किया गया।
तनोट माता मंदिर और सनी देओल के बीच गहरा संबंध है। उनकी सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ में सबसे पहले इस मंदिर को दिखाया गया था। इसके बाद उन्होंने ‘गदर 2’ के प्रमोशन से पहले भी यहां आकर पूजा की थी — और फिल्म ने शानदार सफलता हासिल की थी। अब एक बार फिर सनी अपनी नई फिल्म ‘जाट’ की कामयाबी के लिए तनोट माता के दर पर पहुंचे हैं।
इस मौके पर तनोट मंदिर परिसर में देशभक्ति की भावना से सराबोर माहौल बना रहा। सनी देओल ने BSF जवानों के साथ ‘मैं निकला गड्डी ले के’, ‘संदेसे आते हैं’ जैसे लोकप्रिय देशभक्ति गीतों पर डांस किया और जवानों का उत्साहवर्धन किया।
उन्होंने सीमा सुरक्षा बल के जवानों की निष्ठा की सराहना करते हुए कहा –
“देश की पहली सुरक्षा पंक्ति के तौर पर BSF के जवानों का बलिदान और समर्पण अतुलनीय है। पूरा देश आप पर गर्व करता है।”
तनोट माता मंदिर जैसलमेर से 120 किलोमीटर दूर स्थित है और इसकी देखभाल बीएसएफ द्वारा की जाती है। यह मंदिर 1965 और 1971 के भारत-पाक युद्धों के दौरान पाकिस्तानी गोलाबारी से चमत्कारिक रूप से सुरक्षित रहा, जिससे इस मंदिर की आस्था और लोकप्रियता और भी बढ़ गई।
सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जाट’ आज यानी 10 अप्रैल को हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म के निर्देशक हैं गोपीचंद मलिनेनी। इसमें रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
रणदीप हुड्डा फिल्म में खतरनाक खलनायक 'रणतुंगा' के रूप में नज़र आएंगे, जिसके लिए उन्होंने अपने लुक और बॉडी पर विशेष मेहनत की है।
सनी देओल का यह दौरा केवल एक फिल्म प्रमोशन नहीं, बल्कि श्रद्धा, देशभक्ति और संस्कृति के मेल का प्रतीक बन गया है। तनोट माता मंदिर में उनकी आस्था और जवानों के प्रति सम्मान ने लोगों के दिलों को छू लिया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.