राजस्थान : में किसानों की मेहनत एक बार फिर बिजली और कुदरती आपदा की भेंट चढ़ गई। भरतपुर और धौलपुर जिलों में शॉर्ट सर्किट और आकाशीय बिजली गिरने से कई बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है। इससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।
भरतपुर जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र के गांव जघीना में खेत में खड़े पुराने बिजली के खंभे में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।
आग लगते ही करीब 30 बीघा गेहूं की फसल और भूसा जलकर राख हो गया।
दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
किसानों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की है।
जिला परिषद सदस्य भानु प्रताप सिंह ने बताया कि हवा तेज चलने के कारण आग ने तेजी से फैलाव किया और किसान अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश करते रहे।
धौलपुर जिले के बसेड़ी क्षेत्र के एकटा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की दो बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
गुरुवार शाम अचानक मौसम बदला, तेज हवा और बिजली गिरने से खेत में आग लग गई।
स्थानीय ग्रामीण जीतू परमार ने बताया कि किसान की फसल खेत में ही पड़ी थी और बिजली गिरते ही आग लग गई।
तेज हवा की वजह से आग को काबू करना नामुमकिन हो गया और पूरी फसल नष्ट हो गई।
दोनों जिलों के किसानों ने प्रशासन से फसल का मुआवजा देने की मांग की है। उनका कहना है कि वे दिन-रात मेहनत करके फसल उगाते हैं, लेकिन ऐसी घटनाओं में एक पल में उनकी मेहनत राख हो जाती है।
भरतपुर के मामले में बिजली के पुराने खंभों और ढीले तारों को लेकर बिजली विभाग की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं। किसान मांग कर रहे हैं कि:
दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई हो
बिजली ढांचे का नवीनीकरण हो
आपदा राहत को लेकर एक स्थायी और पारदर्शी नीति बनाई जाए
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.