राजस्थान : के सीकर जिले में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर रोहित गोदारा के एक बेहद शातिर गुर्गे इलियास को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी ADG क्राइम दिनेश एमएन के नेतृत्व में संगठित अपराध के खिलाफ चल रही मुहिम का हिस्सा है।
इलियास, सीकर जिले के रामगढ़ शेखावाटी का निवासी है।
वह दुबई पुलिस में स्टोर कीपर के पद पर कार्यरत था।
वहीं से वह रोहित गोदारा गैंग के ठिकानों और नेटवर्क को संभालता था।
जांच में सामने आया कि:
इलियास राजस्थान के व्यापारियों के मोबाइल नंबर जुटाकर उन्हें रोहित गोदारा तक पहुंचाता था।
इसके बाद गोदारा उन व्यापारियों को फोन कर धमकी देता और फिरौती की डिमांड करता।
हाल ही में मुहाना मंडी के एक व्यापारी को धमकाने में भी इलियास की भूमिका रही थी।
कुछ दिन पहले दुबई से गिरफ्तार किए गए टोनी उर्फ आदित्य से पूछताछ के दौरान इलियास का नाम सामने आया।
इसी सूचना पर AGTF ने जाल बिछाया और सीकर से इलियास को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अब उससे गैंग के अन्य नेटवर्क, ठिकानों और फाइनेंशियल ट्रांजैक्शनों की जानकारी जुटा रही है।
15 अप्रैल 2023 को सीकर से सुरेंद्र सिंह और राजेश जोया को भी AGTF ने पकड़ा था।
ये दोनों रोहित गोदारा गैंग के लिए शरण देने और लॉजिस्टिक सपोर्ट का काम करते थे।
हाल के महीनों में AGTF ने गोदारा गैंग के कई गुर्गों को दबोचकर नेटवर्क को कमजोर किया है।
ADG दिनेश एमएन के नेतृत्व में AGTF की इस तरह की लगातार कार्रवाईयों से गैंगस्टर नेटवर्क पर दबाव बढ़ा है।
पुलिस का कहना है कि गैंगस्टर तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
इलियास से पूछताछ के बाद जल्द अधिक गिरफ्तारियां संभव हैं।
इस कार्रवाई से साफ है कि राजस्थान पुलिस संगठित अपराध के खिलाफ पूरी तरह सक्रिय है।
व्यापारियों को सुरक्षा देना और गैंगस्टर नेटवर्क को खत्म करना AGTF की प्राथमिकता है।
रोहित गोदारा गैंग जैसे माफिया गिरोहों के खिलाफ यह बड़ा और निर्णायक कदम साबित हो सकता है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.