जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम (DST) साउथ के पांच पुलिसकर्मियों पर सटोरिए से 25 लाख रुपये वसूली का गंभीर आरोप लगा है। पुलिस मुख्यालय की ओर से मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित और दो को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
मामला तब सामने आया जब सटोरिया संदीप बच्यानी ने लिखित शिकायत में आरोप लगाया कि जयपुर DST साउथ के 5 पुलिसकर्मी उसके घर आए और गिरफ्तारी से बचाने व आगे परेशान न करने के एवज में 25 लाख रुपये की जबरन वसूली की। संदीप के मुताबिक, ये राशि एक अज्ञात व्यक्ति को दिलवाई गई, जिससे वह पहले से संपर्क में नहीं था।
निलंबित:
कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश
कॉन्स्टेबल बुधराम
कॉन्स्टेबल राजेश चौधरी
लाइन हाजिर:
एएसआई नानूराम
हेड कॉन्स्टेबल हरिओम
एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि सट्टा गतिविधियों में लिप्त संदीप बच्यानी की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया। संदीप का नाम सट्टेबाजी में शामिल होने वाले लोगों की सूची में पहले से ही है। वह कथित तौर पर एएसआई नानूराम और हेड कॉन्स्टेबल हरिओम के संपर्क में था।
पुलिस की ओर से FIR दर्ज कर ली गई है और दोनों पक्षों की भूमिका की जांच की जा रही है—एक तरफ आरोपी पुलिसकर्मी, तो दूसरी ओर संदीप बच्यानी की सट्टेबाजी में संलिप्तता भी। मामला बेहद संवेदनशील होने के कारण उच्च स्तरीय अधिकारियों की निगरानी में जांच हो रही है।
जयपुर जैसे शहर में पुलिसकर्मियों द्वारा इस तरह की वसूली का आरोप एक बार फिर पुलिस तंत्र की पारदर्शिता और विश्वास पर सवाल खड़े करता है। ऐसे मामलों में पारदर्शी और निष्पक्ष जांच ही जनता का भरोसा कायम रख सकती है। अब देखने वाली बात यह होगी कि जांच में कौन दोषी निकलता है—वर्दीधारी या सट्टेबाज?
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.