राजस्थान सरकार : के मत्स्य विभाग द्वारा जारी एक टेंडर अब सवालों के घेरे में आ गया है। चूरू जिले की एक लैब के लिए विभाग ने ऐसा हॉट एयर ओवन मांगा था जो 3500 डिग्री सेल्सियस तक तापमान दे सके। यह तापमान किसी सामान्य ओवन या वैज्ञानिक उपकरण के लिए पूरी तरह असंभव माना जाता है।
चौंकाने वाली बात यह रही कि संबंधित फर्म ने ऐसा ओवन "सप्लाई कर दिया" और बाद में स्वीकार किया कि इस तापमान तक गर्मी देने वाला कोई ओवन बनता ही नहीं है। विशेषज्ञों के अनुसार, 3500°C का तापमान रॉकेट इंजनों या प्लाज्मा रिसर्च में ही संभव होता है, वो भी विशेष सेटअप के साथ—not in a hot air oven.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.