राजधानी : जयपुर से मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक युवती को नौकरी का झांसा देकर होटल में बुलाया गया और गैंगरेप किया गया। यही नहीं, आरोपियों ने घटना का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया और जबरन अनैतिक कार्य (वैश्यावृत्ति) में धकेल दिया।
पीड़िता ने करधनी थाने में दर्ज कराई FIR में बताया कि एक महिला ने उसे नौकरी दिलाने का वादा किया और एक होटल में बुलाया। वहां पहले से मौजूद दो पुरुषों ने उसे बंधक बनाकर शारीरिक शोषण किया। इसके बाद उसकी नग्न अवस्था में वीडियो बनाकर उसे डराया गया कि यदि उसने किसी को कुछ बताया तो यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा।
पीड़िता के मुताबिक आरोपी लगातार वीडियो का डर दिखाकर उससे गलत काम करवाते रहे। उन्हें पैसे कमाने के लिए होटल, फ्लैट्स और अन्य जगहों पर भेजा गया। जब युवती ने इनकार किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई।
FIR में एक महिला और दो पुरुषों को नामजद किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता का मेडिकल कराया गया है और मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस साइबर सेल को भी जांच में शामिल किया गया है।
करधनी थाने के अधिकारी ने बताया:
“मामला अत्यंत गंभीर है। हमने पीड़िता की सुरक्षा का प्रबंध किया है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीम गठित की है।”
यह घटना महिलाओं की सुरक्षा और ऑनलाइन फ्रॉड के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता बढ़ा रही है। नौकरी के नाम पर जाल बिछाकर महिलाओं का शोषण किया जा रहा है। इस प्रकार के अपराधों को रोकने के लिए सख्त साइबर निगरानी, जनजागरूकता और कड़ी सजा की ज़रूरत है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.