जयपुर : राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने आज कांग्रेस और ममता बनर्जी पर दो टूक हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस द्वारा नेशनल हेराल्ड केस को लेकर किए जा रहे विरोध-प्रदर्शनों पर कहा कि "धरना देना उनका अधिकार हो सकता है, लेकिन जमीन और फंड लूटने का अधिकार उन्हें नहीं है।"
राठौड़ ने कहा कि नेशनल हेराल्ड की शुरुआत 1937 में हुई थी और इसमें 5000 शेयर होल्डर थे। यह संपत्ति स्वतंत्रता सेनानियों की थी, किसी खानदान की नहीं।
उन्होंने आरोप लगाया कि
“2008 में जब इसका प्रकाशन बंद हुआ, तब कांग्रेस ने इसे 90 करोड़ रुपये का लोन दिया, जो कि नियमों का उल्लंघन है। यह पूरी तरह कॉर्पोरेट षड्यंत्र है।”
राठौड़ ने आरोप लगाया कि यंग इंडिया कंपनी के जरिए गांधी परिवार ने संपत्ति हड़पने की योजना बनाई, जिसमें राहुल गांधी और सोनिया गांधी की संलिप्तता भी सामने आई है।
भाजपा अध्यक्ष ने सवाल उठाया कि,
“50 लाख में 90 करोड़ के कर्ज को खत्म करना और करोड़ों की सरकारी संपत्ति को एक निजी कंपनी के हाथों में दे देना क्या यही गांधी परिवार का विकास मॉडल है?”
उन्होंने कहा कि ईडी की पूछताछ में भी राहुल, सोनिया, मोतीलाल बोरा और पवन बंसल जैसे नेता संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।
पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा पर ममता बनर्जी को आड़े हाथ लेते हुए राठौड़ ने कहा,
“हिंदुओं की दुकानें तोड़ी जा रही हैं, दलित पीड़ित हैं और सरकार खामोश है। ममता बनर्जी सिर्फ वोट बैंक की राजनीति कर रही हैं। यह इंसानियत से शून्यता का प्रतीक है।”
उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद ही केंद्रीय बलों की तैनाती संभव हो पाई, और लोगों को डर है कि बल हटते ही फिर से हिंसा होगी।
राठौड़ ने तंज कसते हुए कहा,
“जो ममता बनर्जी कभी मां, माटी, मानुष की बात करती थीं, आज उन्हें ना मां दिखाई दे रही है, ना मानुष – सिर्फ वोट बैंक दिख रहा है।”
उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा पीड़ितों के साथ है और उनके हक और सुरक्षा के लिए अंतिम सांस तक संघर्ष करती रहेगी।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.