सवाई माधोपुर : राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा एक बार फिर जनसेवा के भावुक और जनसमर्पित अंदाज़ में नजर आए।
"मंत्री आप के द्वारा" कार्यक्रम के तहत मंगलवार को मलारना डूंगर में आयोजित जनसुनवाई शिविर के दौरान एक ऐसा पल सामने आया जिसने सभी को भावुक कर दिया।
जब गाड़िया लोहार समुदाय की महिलाएं अपनी समस्याएं लेकर मंत्री से मिलने आईं, तो उन्होंने पूछा –
"बाबा, अगर हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आपसे दोबारा कैसे बात होगी?"
इस पर डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने बिना एक पल गंवाए
एक महिला का हाथ पकड़ा और उस पर अपना मोबाइल नंबर लिख दिया।
उन्होंने कहा –
"जब भी मेरी जरूरत पड़े, इस नंबर पर मुझे फोन करना। मैं हमेशा आपके लिए उपलब्ध रहूंगा।"
इस इंसानी भावनाओं से जुड़ी घटना की तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
इस शिविर में बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंचीं और
राशन कार्ड
आवास
खेती से जुड़ी समस्याएं
जैसे मुद्दों पर शिकायतें दर्ज कराईं। मंत्री ने मौके पर ही
अधिकारियों को तुरंत समाधान के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि 4 जुलाई 2024 को डॉ. मीणा ने
मंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी,
लेकिन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया।
इसके बाद वे कुछ समय तक
किसी भी सरकारी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए
विधानसभा की कार्यवाही से भी स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर अनुपस्थित रहे
25 मार्च 2025 को डॉ. मीणा ने बीकानेर में राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के किसान मेले का उद्घाटन कर
मंत्री पद पर अपनी वापसी को औपचारिक रूप दिया।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा –
"मैं कब नाराज था? मेरी किसी से कोई नाराज़गी नहीं है। बीकानेर मेरी कर्मभूमि है और मुझे यहां वापस आकर खुशी हो रही है।"
किरोड़ी लाल मीणा का महिला के हाथ पर अपना मोबाइल नंबर लिखना राजनीति में संवेदनशीलता और मानवीयता का उदाहरण बन गया है।
जनता से इस तरह का सीधा संवाद और भरोसे की डोर उन्हें राजनीति के उन नेताओं में शामिल करता है जो सिर्फ पद नहीं, जिम्मेदारी निभाते हैं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.