फलोदी, राजस्थान : राजस्थान के फलोदी क्षेत्र के श्रीकृष्णनगर धर्मांदा टांका गांव में मातम का माहौल है। गांव का 25 वर्षीय वीर सपूत, भारतीय सेना का जवान रामचंद्र गोरछिया, जम्मू-कश्मीर में देश सेवा करते हुए शहीद हो गया। बुधवार को जब उसका पार्थिव शरीर गांव लाया जाएगा, उसी दिन ताऊ की बेटी यानी बहन की शादी भी तय थी।
एक तरफ़ तिरंगे में लिपटी बेटे की पार्थिव देह आएगी, वहीं दूसरी ओर बहन की डोली उठेगी। यह दृश्य केवल परिवार ही नहीं, पूरे गांव के लिए असहनीय बन गया है।
रामचंद्र भारतीय सेना की 125 टीए यूनिट में सिपाही थे। देश की सेवा के लिए तैनात इस जवान ने जम्मू-कश्मीर में वीरगति पाई।
वह अपनी बहन की शादी में आने वाला था,
पर अब तिरंगे में लिपटा शरीर उसकी जगह पहुंचेगा।
पिता गोपीराम गोरछिया ने भावुक होकर बताया, "बेटा कहता था बहन की शादी में जरूर आऊंगा… लेकिन ऐसा आएगा, ये सोचा नहीं था।"
परिवार ने फैसला लिया कि शहीद की बहन की शादी अब ननिहाल से संपन्न होगी, ताकि घर में मातम के बीच यह धार्मिक अनुष्ठान पूरी गरिमा से हो सके।
घर में शहनाई की जगह अब शोक की लहर है।
गांव के लोग कह रहे हैं – "ये शादी नहीं, बलिदान की परछाई में हो रही एक रस्म है।"
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी शहीद रामचंद्र की शहादत पर गहरा शोक जताया।
उन्होंने 'X' (पूर्व Twitter) पर लिखा:
"कर्तव्य पथ पर माँ भारती की सेवा करते हुए जम्मू कश्मीर में वीरगति को प्राप्त फलोदी जिले के श्रीकृष्णनगर निवासी वीर जवान श्री रामचन्द्र गोरछिया जी की शहादत का समाचार सुनकर मन अत्यंत दुखी है। प्रभु श्री राम शहीद जवान की पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। ॐ शांति!"
फलोदी-नागौर राजमार्ग के पास स्थित पैतृक भूमि में रामचंद्र का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
गांववालों का कहना है कि "रामचंद्र हमारे गांव का गौरव था, उसकी शहादत हमें हमेशा याद रहेगी।"
स्थानीय स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।
कई लोग सफेद वस्त्र पहनकर तिरंगे के साथ अंतिम यात्रा में शामिल होने की तैयारी में हैं।
शहादत और शादी का यह अनोखा मेल भारत की मिट्टी की विशेषता को दर्शाता है – जहां मातम में भी संस्कार और सम्मान छुपा होता है।
रामचंद्र की शहादत केवल एक सैनिक की नहीं, बल्कि हर उस भाई की कहानी है, जो देश के लिए बहनों की खुशियों से पहले शहीद हो जाता है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.