लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने महाकुंभ को लेकर की गई विपक्षी दलों की टिप्पणियों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि समाजवादी और वामपंथी विचारधारा के लोगों को सनातन की सुंदरता रास नहीं आ रही है।
सीएम योगी ने विपक्ष को जवाब देते हुए कहा, "महाकुंभ में जिसने जो तलाशा, उसे वही मिला। गिद्धों को केवल लाशें दिखीं, सुअरों को गंदगी मिली, लेकिन श्रद्धालुओं को पुण्य मिला, गरीबों को रोजगार मिला, अमीरों को व्यापार के अवसर मिले और सभी जातियों के लोगों को एकजुट होकर स्नान करने का अवसर मिला।"
सपा पर निशाना, महाकुंभ की व्यवस्थाओं की तारीफ
सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ की व्यवस्थाओं को उन्होंने स्वयं देखा है और यह सुनिश्चित किया गया है कि सभी श्रद्धालुओं को उचित सुविधाएं मिलें। उन्होंने सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार के दौरान एक गैर-सनातनी व्यक्ति को कुंभ का प्रभारी बना दिया गया था, क्योंकि उस समय के मुख्यमंत्री के पास इस आयोजन के लिए समय नहीं था।
राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सपा नेताओं के व्यवहार पर नाराजगी
सीएम योगी ने राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सपा विधायकों के आचरण को शर्मनाक करार दिया। उन्होंने कहा, "जो लोग संविधान और लोकतंत्र की बात करते हैं, वही राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान अनुशासनहीनता दिखाते हैं। यह स्पष्ट करता है कि वे संविधान और संसदीय परंपराओं का कितना सम्मान करते हैं।"
प्रदेश में निवेश और रोजगार के नए अवसर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि सनातन धर्म से जुड़े आयोजनों की वजह से यूपी की छवि बदली है और प्रदेश को नई पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था में सुधार से निवेश का माहौल बेहतर हुआ है, जिसके चलते अब तक 16 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव धरातल पर उतारे जा चुके हैं। इससे 60 लाख युवाओं को रोजगार मिला है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार की वजह से यूपी वैश्विक निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन चुका है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.