Download App Now Register Now

Mandsaur News: तस्करों ने तानी सब-इंस्पेक्टर पर पिस्टल, कार में ले जा रहे थे 200 किलो डोडाचूरा

मंदसौर : जिले के दलौदा में पुलिस ने मंगलवार शाम एक बड़ी कार्रवाई करते हुए डोडाचूरा से भरी फॉर्च्यूनर कार को घेराबंदी कर रोका। पकड़े जाने के डर से तस्करों ने भागने की कोशिश की और एक तस्कर ने सब-इंस्पेक्टर पर पिस्टल तान दी। हालांकि, पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए लाठियों से कार के कांच तोड़कर तस्करों का ध्यान भटकाया और उन्हें काबू में कर लिया।

पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना

पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि सिंदपन से रतलाम की ओर डोडाचूरा की तस्करी हो रही है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी की। दलौदा स्थित एक पेट्रोल पंप के पास जैसे ही संदिग्ध फॉर्च्यूनर कार पहुंची, पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की। चालक ने गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ाकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पहले से सतर्क पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी कर ली।

पिस्टल तानने के बाद भी पुलिस ने दबोचा

जब सब-इंस्पेक्टर कपिल सौराष्ट्री और रीतेश नागर कार के पास पहुंचे, तो एक तस्कर ने पिस्टल तान दी, जिससे पुलिसकर्मी कुछ क्षण के लिए सहम गए। लेकिन अन्य पुलिसकर्मियों ने तुरंत लाठियों से कार के शीशे तोड़ दिए, जिससे तस्करों का ध्यान भटक गया और इसी बीच पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया।

राजस्थान के दो तस्कर गिरफ्तार, 200 किलो डोडाचूरा बरामद

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भागीरथ पिता कालूराम विष्णोई (बाड़मेर, राजस्थान) और सुरेश पिता बाबूलाल विश्नोई (जालौर, राजस्थान) के रूप में हुई। पुलिस ने कार से 200 किलो डोडाचूरा, एक पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस को चकमा देने के लिए तीन नंबर प्लेटों का इस्तेमाल

तस्करों ने पुलिस को भ्रमित करने के लिए तीन अलग-अलग नंबर प्लेटों का इस्तेमाल किया। कार के अंदर से MP 09 ZL 3007, GJ 01 WP 6201 और HR 33 G 0003 नंबर प्लेट बरामद हुईं। इसके अलावा, कार के इंजन और चेसिस नंबर भी घिसे हुए थे। पुलिस अब परिवहन विभाग की मदद से असली मालिक और तस्करी नेटवर्क का पता लगाने में जुटी हुई है।

यह पूरा घटनाक्रम पास के सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया है, जिससे पुलिस को आगे की जांच में मदद मिलेगी।

Written By

Monika Sharma

Desk Reporter

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
शिरोही में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार की टक्कर से ऑटो सवार 11 लोग घायल | 5 साल का बच्चा 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी | राजस्थान की राजनीती ( हिंदी समाचार - पत्र ) | वेलेंटाइन डे पर घर से भागे प्रेमी युगल ने खाया जहर, युवक की मौत, किशोरी अस्पताल में भर्ती | शहर में सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध, नगर परिषद करेगी सख्त कार्रवाई | राजस्थान विधानसभा का तीसरा सत्र, राज्यपाल के अभिभाषण से होगी शुरुआत, हंगामे के आसार | राजस्थान में नई आबकारी नीति लागू, 4 साल तक चलेगी, दस कमरों वाले होटल्स में भी बार की अनुमति | राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी आर्थिक सर्वेक्षण | दिल्ली में उलेमा बोर्ड की बड़ी तैयारी, ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने सक्रियता बढ़ाई | दिल्ली में उलेमा बोर्ड की बड़ी तैयारी, ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने सक्रियता बढ़ाई |