जयपुर : राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर में 27 फरवरी को वर्ल्ड एनजीओ दिवस के अवसर पर 'एनजीओ सम्मान समारोह' का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर जयपुर के होटल पार्क सेंट्रल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई।
इस कार्यक्रम में राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा, विशिष्ट अतिथि के रूप में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौर, जयपुर सांसद मंजू शर्मा, राजस्व मंत्री हेमंत मीना, कैबिनेट मंत्री गौतम दक, राज्य मंत्री के के विश्नोई, राज्य मंत्री राजेंद्र नायक और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।
इस समारोह में MOFECC के चेयरमैन राहुल द्विवेदी और सीईओ व मैनेजिंग एडिटर पवन अरोड़ा भी शामिल होंगे।
इस सम्मान समारोह में 31 एनजीओ को उनके सामाजिक योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम रक्षासूत्र फाउंडेशन और वाइट बॉक्स मीडिया के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सारिका चौधरी, लक्ष्मण लोहाना, नीरज शर्मा, और रिया भाटी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
एनजीओ सम्मान समारोह का उद्देश्य समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संगठनों को पहचान दिलाना और उन्हें प्रोत्साहित करना है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.